Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: पंजाब पुलिस ने पहली बार दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए सड़क दुर्घटना जांच वाहन का किया अनावरण

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब की सड़कों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से अपनी तरह की पहली पहल में, पंजाब पुलिस ने चल रहे 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान अपना पहला सड़क दुर्घटना जांच इकाई वाहन पेश किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को यहां कहा कि वैज्ञानिक तरीके से दुर्घटना के मूल कारण की जांच करें और पहचान करें। वाहन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमें क्रैश इन्वेस्टिगेशन किट, मूविंग लोकेशन-आधारित वीडियो कैप्चर, भौगोलिक स्थान लिंकेज के साथ स्पीड कैमरा, क्षेत्र-आधारित वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन, डिजिटल डिस्टोमीटर और ई-डीएआर शामिल हैं।

Exit mobile version