विज्ञापन

37वां अंतर यूनिवर्सिटी नैशनल युवक मेलों में Punjabi University’s का शानदार प्रदर्शन

पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर प्रो. अरविन्द ने खिलाड़ियों को युवा कलाकारों को अपना हुनर को बढ़ाने की सलाह दी है,

पटियाला: पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर प्रो. अरविन्द ने खिलाड़ियों को युवा कलाकारों को अपना हुनर को बढ़ाने की सलाह दी है, जिससे और भी बढ़िया नतीजे निकाले जा सकें। यूनिवर्सिटी नैशनल युवक मेलों के अलग-अलग मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद यहां पहुंचे यूनिवर्सिटी के दल के सदस्यों का स्वागत करते हुए वाइस-चांसलर ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी की शख्सियत को उभारने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक सरगर्मियां बहुत ज्यादा अहमियत रखती हैं। यह सरगर्मियां किसी यूनिवर्सिटी के समूचे स्तर को दिखाती हैं। उन्होंने युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा को ओर निखारने और आगे बढ़ने की अपील की।


गौरतलब है कि ए.आई.यू., नई दिल्ली द्वारा करवाए गए 37वां अंतर यूनिवर्सिटी नैशनल युवक मेलों में पंजाबी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते 11 अलग-अलग कला नमूनों में ईनाम प्राप्त कर लिए हैं। समूचे देश की 109 यूनिवर्सिटियों में से आए तकरीबन 2200 प्रतिभागियों के साथ मुकाबलों में यह प्राप्ति करने उपरांत पंजाबी यूनिवर्सटिी पहुंचे इन 24 विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। सैनेट हाल में टीम के स्वागती प्रोगराम समय रजिस्ट्रार डा. नवजोत कौर, वाइस चांसलर के निजी सचिव डा. नागर सिंह मान, डा. गुरमुख सिंह, डा. कविता सिंह, डा. ज्योति, डा. हरिन्दर हुन्दल, शमशेर कौर चहल, जैदेव, अली अकबर और मनदीप सिंह भी उपस्थित रहे।

Latest News