अमृतसर: महानगर में शुक्रवार की रात को लूट की वारदात हुई। भीड़भाड़ वाले बाजार में सरेआम गन प्वॉइंट पर सुनार के साथ लूट की गई है। लुटेरे करोड़ों रुपए का माल लूट कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा वारदात को हल कर लिया गया है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में दो सुनार का काम करने वाले हैं और दो लूट करने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान करनजीत सिंह पुत्न जवाहर सिंह निवासी बाजार ड्रमा वाला सुल्तानविंड रोड के तौर पर हुई है। इसके अलावा पुलिस ने उसके साथी जसकरण सिंह पुत्न अमरीक सिंह निवासी बाजार ड्रमा वाला सुल्तानविंड रोड, शिवम दीप सिंह निवासी गांव छज्जलवड़ी और विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की निवासी गांव छज्जलवड़ी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से लूटा गया करोड़ों रुपए का सोना व वारदात में प्रयोग की गई पिस्तौल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों द्वारा रविवार को प्रैस कांफ्रैंस के दौरान किया गया है। अमृतसर में सोने चांदी के जेवरात की सबसे बड़ी मार्कीट गुरु बाजार में सुनार का काम करने वाले दूसरे राज्यों में अपना माल सप्लाई करते हैं। इस दौरान सैंपल तैयार करके कोरियर द्वारा भेजे जाते हैं। इसी तरह सोने के तीली कोके तैयार करने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी मार्कीट टाहली वाला बाजार सुल्तानविंड रोड के सुनार भी अपने पार्सल कोरियर द्वारा अलग-अलग राज्यों में भेजते हैं। इसके लिए स्वर्णकारों द्वारा अपने विश्वास पात्र लोगों को ही कोरियर के पार्सल दिए जाते हैं। मुकेश सैनी निवासी ग्रीन सिटी बायपास रोड झुंझुनू राजस्थान ने पुलिस को बताया कि वह इस समय शहर के अंदर स्कूल वाली नजदीक केसर का ढाबा में रहते हैं।
13 सितंबर की रात को वह अपने ऑफिस से एक्टिवा पर सवार होकर निकले बलजीत ज्वेलर्स, रंजीत ज्वेलर्स, जस्सी ज्वेलर्स, प्यारा सिंह और बॉबी अनमोल ज्वेलर्स टाहली वाला चौक सुल्तानविंड रोड से अलग-अलग पार्सल लिए। सभी पार्सल अपने हैंडबैग में डाले और हैंडबैग को स्कूटी के आगे पांव के नीचे रख अपने ऑफिस की तरफ जा रहा था। जब वह गलियारा में गुरुद्वारा बीबी कौलां जी के सामने पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार 2 युवक आए। उससे बैग लूट कर फरार हो गए। उसने जब विरोध किया तो उसे गोली मारने की धमकी दी गई। एसीपी साउथ प्रवेश चोपड़ा और थाना से डिवीजन के इंस्पेक्टर नीरज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इस लूट की वारदात में घर के किसी भेदी का हाथ है। सुनारों के पास काम करने वालों ने ही इस लूट की वारदात की योजना को रचा है।
सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को काफी सुराग मिले। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस आधार पर उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए पहले करनजीत सिंह और जसकरण सिंह को गिरफ्तार किया गया। उनसे की गई पूछताछ के आधार पर शिवमदीप सिंह और विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के कब्जे से एक किलो 710 ग्राम सोने के गहने, एक पिस्टल, मोटरसाइकिल और पांच पार्सल बरामद किए गए हैं। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जा रही है।