विज्ञापन

दुकान में घुसकर मोबाइल व नकदी लूटने वाले 4 लोग गिरफ्तार

मोगा: मोगा जिले के थाना बधनी कलां की पुलिस द्वारा गांव राऊके कलां में दुकान में घुसकर सामान की तोड़फोड़ करने, मोबाइल फोन व नकदी चोरी करके ले जाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। थाना बधनी कलां के प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को सहायक थानेदार.

मोगा: मोगा जिले के थाना बधनी कलां की पुलिस द्वारा गांव राऊके कलां में दुकान में घुसकर सामान की तोड़फोड़ करने, मोबाइल फोन व नकदी चोरी करके ले जाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। थाना बधनी कलां के प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को सहायक थानेदार संतोख सिंह ने बताया कि सोनू पुरी पत्नी प्रवीण कुमार निवासी गुरुद्वारा जंड साहिब राउके कलां ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कहा था कि 7 दिसंबर को वह अपनी मुनियारी की दुकान पर बैठी ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रही थीं।

इस दौरान 10-12 मोटर साइकिलों पर सवार करीब 25-30 व्यक्ति तेजधार हथियारों सहित उनकी दुकान पर आए तथा जबरदस्ती दाखिल रोकर उस पर हमलसा किया तथा दुकान के समान की तोड़फोड़ करके दुकान के काउंटर व छत्त वाला पंखा, मुनियारी का सामान, नकदी व मोबाइल फोन छीनकर ले गए। जिस पर बाद में उन्हें पता चला कि इस वारदात को कोमलप्रीत सिंह उर्फ कोमल पुत्र कोमल पुत्र सुखमन्द्र सिंह, महक,सुखी निवासी हिम्मतपुरा, बबलजीत सिंह उर्फ बबला पुत्र जगसीर सिंह निवासी धूड़कोट, हरीचरण सिंह उर्फ हैरी पुत्र परमजीत सिंह निवासी राऊके कलां तथा 25-26 अज्ञात व्यक्ति जो मोटर साइकिलों पर सवार थे, ने अंजाम दिया।

सोनू पुरी के पति प्रवीण कुमार के बयानों पर अरमान सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी निहाल सिंह वाला, अरमान सिंह उर्फ माना पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी बोडे जिला मोगा व साहिलदीप सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी बोडे तथा चरणजीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी धूड़कोट रणसींह को आरोपी नामजद किया गया। इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह चाहल ने बताया कि सहायक थानेदार संतोख सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से वारदात करने समय प्रयोग किए मोटर साइकिल, तेजधार हथियार बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है। उक्त मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Latest News