फतेहगढ़ साहिब: रूपनगर रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और एसएसपी डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने शहीदी सभा की तैयारियों को लेकर बचत भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को पूरी निष्ठा और लगन से अपनी ड्यूटी निभाने को कहा।
पुलिस विभाग की ओर से करीब 04 हजार पुलिस कर्मचारी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही शहीदी सभा के प्रबंधों के लिए विभिन्न समाज सेवी संगठनों और स्वयंसेवकों की सेवाएं भी ली जाएंगी। इस अवसर पर संगत की सुविधा के लिए बनाए जाने वाले यातायात के वैकल्पिक मार्गों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
भुल्लर ने कहा कि इस बार संगत के लिए शटल बस सेवा का दायरा बढ़ाया जाएगा और इन बसों में चढ़ने और उतरने के लिए 04 की जगह 08 प्वाइंट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे और बल के रहने के लिए अच्छे प्रबंध किए जाएंगे।
इसके साथ ही पिछले वर्षों में शहीदी सभा के दौरान सेवाएं दे चुके पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी तैनात रहेंगे।डीआईजी ने लंगर के आयोजकों से अपील की कि वे लंगर को सड़कों से दूर लगाएं ताकि संगत की आवाजाही में कोई व्यवधान न हो।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को लोगों से पूरी विनम्रता और प्रेम से पेश आने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा लोगों की सेवा में मौजूद है। भुल्लर ने शहीदी सभा के बेहतर प्रबंधों के लिए गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के प्रबंधक गुरदीप सिंह कंग और स्थानीय मीडिया कर्मियों से सुझाव भी लिए।
इस बैठक के दौरान एसपी राकेश यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान व अधिकारी भी मौजूद थे।