Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर देहात के अठोला में व्यक्ति को गोली मारने वाले शूटर सहित 5 गिरफ्तार, SSP Mukhwinder Singh Bhullar ने दी जानकारी

जालंधर : सीआईए स्टाफ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने गांव अठोला में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मारने वाले शूटर और उसके गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

एसएसपी मुखविन्दर सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार समाज के बुरे तत्वों/गैंगस्टरों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ जालंधर-ग्रामीण टीम ने 22 अक्टूबर को गांव अठौला में एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से गोली मारने वाले 2 शूटर समेत उनके गैंग के 3 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3 पिस्टल समेत 6 राउंड भी बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार 2 शूटरों के नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी और अमितपाल सिंह उर्फ ​​अमित बताया जा रहा है। वहीं तीन अन्य सदस्यों के नाम अमनदीप सिंह उर्फ ​​अमन भलवान, विजय मसीह और हरविंदर सिंह है। पूछताछ में दोनों शूटरों ने बताया कि अमेरिका में रहने वाले हुसनदीप सिंह उर्फ ​​हुसन और पवित्र सिंह के संपर्क में थे। हुसन दीप सिंह ने उन्हें 1 पिस्तौल 32 बोर और 1 पिस्तौल 30 बोर प्रदान की और पवित्र सिंह ने उन्हें एक पिस्तौल ग्लॉक 9 एमएम प्रदान की।

हुसनदीप सिंह के पिता हरविंदर सिंह काहलों ने दोनों शूटरों को पनाह दी थी और वित्तीय सहायता प्रदान की थी। हुसनदीप सिंह विदेश से शूटरों को फंडिंग करता था और विजय मसीह वेस्टर्न यूनियन से भेजे गए पैसे को अपने आधार कार्ड से निकलवा कर आरोपियों को देता था। इस घटना के बाद भी विजय मसीह ने अपने आधार कार्ड के माध्यम से वेस्टर्न यूनियन से 49000/- रूपये निकाल लिये, जिसमें से 25000/- रूपये गुरप्रीत सिंह एवं अमितपाल सिंह को तथा 24000/- रूपये विजय मसीह द्वारा दिये गये और अमनदीप सिंह के पास उनके पासपोर्ट रख लिए। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Exit mobile version