Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शहर में 5 यूनिटों को प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी न करने पर किया सील

पटियाला: कमिश्नर एवं मेयर नगर निगम, पटियाला के निर्देशानुसार प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर बबनदीप सिंह वालिया एवं दीपजोत कौर तथा सहायक कमिश्नर रवदीप सिंह के नेतृत्व में चलाए गए सीलिंग अभियान के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्नों में स्थित 5 (पांच) यूनिटों को प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी न करने पर सील कर दिया गया तथा एक यूनिट ने सीलिंग टीम को अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मौके पर ही अदा करके सीलिंग की कार्रवाई से बच गया। आज की सीलिंग मुहिम के दौरान जसकीरत कौर इंस्पैक्टर, अंजना कुमारी बिल्डिंग इंस्पैक्टर, इंद्रजीत सिंह सैनेटरी इंस्पैक्टर, ऋषभ गुप्ता सैनेटरी इंस्पैक्टर, अंकुश कुमार बिल्डिंग इंस्पैक्टर, सरबजीत कौर इंस्पैक्टर, नवदीप शर्मा इंस्पैक्टर, रमनदीप सिंह बिल्डिंग इंस्पैक्टर और मोहित जिंदल सेनेटरी इंस्पैक्टर शामिल थे।

इसके अलावा नगर निगम पटियाला का पूरा पुलिस स्टाफ भी इस पूरे अभियान के दौरान प्रॉपर्टी टैक्स टीम के साथ रहा। इस अवसर पर रवदीप सिंह सहायक कमिश्नर एवं लवनीश गोयल अधीक्षक प्रापर्टी टैक्स ने बताया कि आज की सीलिंग मुहिम के दौरान 1 करोड़ रु पए से अधिक का प्रापर्टी टैक्स वसूला गया। उन्होंने बताया कि यह सीलिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अतिरिक्त जुर्माने और ब्याज से बचने के लिए 31 मार्च से पहले नगर निगम पिटयाला में अपना बकाया प्रापर्टी टैक्स जमा करवाएं।

Exit mobile version