जालंधर : पंजाब में जालंधर की अनाज मंडियों में चालू खरीफ विपणन सीजन के दौरान 10.58 लाख टन धान की खरीद होने की उम्मीद है। जिला उपायुक्त विशेष सारंगल ने सोमवार को बताया कि 29 अक्टूबर तक जिले की अनाज मंडियों में 563834-एमटी धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 544218-एमटी धान की खरीद हो चुकी है, जो धान के अनुमानित लक्ष्य से आधे से अधिक है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने अनाज के उठान और परिवहन की प्रक्रिया में और तेजी ला दी है, क्योंकि 29 अक्टूबर तक खरीदे गये 92 प्रतिशत से अधिक धान को अनाज मंडियों से पहले ही उठाया जा चुका है।
सारंगल ने कहा कि अब तक विवरण के अनुसार, पनग्रेन द्वारा 204007-टन, मार्कफेड द्वारा 141152-टन, पनसप द्वारा 141832-टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा 56176-टन और निजी व्यापारियों द्वारा 1052-टन धान की खरीद की गयी है। जालंधर में किसानों को 1118 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है।