Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नशा तस्कर को पनाह देने, हैरोइन बरामदगी और हैरोइन पीने के आरोप में 6 गिरफ्तार

अमृतसर/जंडियाला गुरु: एसएसपी देहाती सतिंदर सिंह के दिशा-निर्देशों अनुसार नशा तस्करों और शरारती तत्वों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम के तहत एएसआई राजबीर सिंह चौकी इंचार्ज जंडियाला गुरु ने बताया कि वह गश्त के दौरान अड्डा जंडियाला गुरु में मौजूद थे कि किसी मुखबिर ने सूचना दी कि फतेहजंग सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी मेहता नशीले पदार्थ बेचता है और कई मामलों में भगौड़ा है। उसे हरिंदर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र जगजीत सिंह, कुलमीत कौर पत्नी हरिंदर सिंह निवासी मानोवाला खूह ने अपने घर में पनाह दी हुई है जबकि इसके बेटे गुरकीरत सिंह और गुरमहापवित्र सिंह और उसकी बेटी गुरवीर कौर भी हरिंदर सिंह उर्फ हैप्पी के घर रह रहे हैं। एएसआई राजबीर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ छापेमारी की तो फतेहजंग सिंह घबराकर गिर गया। उसे इलाज के लिए जैन अस्पताल जंडियाला गुरु में दाखिल करवाया गया। मुंशी थाना मेहता से इसकी जानकारी लेने पर पता चला कि यह वर्ष 2020 में एनडीपीएस एक्ट मामले में वांछित है। एस एच ओ जंडियाला इंस्पेक्टर मुख्यतार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में पनाह देने का मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी तरह दूसरे मामले में जंडियाला पुलिस ने रजिंदर सिंह उर्फ काका उर्फ निक्का उर्फ विशाल पुत्र गुरदीप सिंह, दलबीर सिंह उर्फ काला पुत्र जगतार सिंह और यादविंदर सिंह उर्फ रिंकू पुत्र गुरमेज सिंह निवासी नवी आबादी वार्ड नंबर 7 जंडियाला गुरु को 30 ग्राम हैरोइन और 4590 रुपए की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह एक व्यक्ति को जानिया अस्पताल के पास हैरोइन और पन्नी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version