- विज्ञापन -

संदिग्ध परिस्थितियों में अलग-अलग जगह से 6 लोग लापता

अमृतसर: महानगर में कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजर रहा जब किसी परिवार का कोई सदस्य लापता ना हो रहा हो। पिछले दो दिनों में शहर के अलग-अलग इलाकों से 6 लोग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। साहिल महाजन निवासी कटरा बगिया के परिवार ने पुलिस को बताया कि साहिल महाजन अपनी पत्नी.

- विज्ञापन -

अमृतसर: महानगर में कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजर रहा जब किसी परिवार का कोई सदस्य लापता ना हो रहा हो। पिछले दो दिनों में शहर के अलग-अलग इलाकों से 6 लोग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। साहिल महाजन निवासी कटरा बगिया के परिवार ने पुलिस को बताया कि साहिल महाजन अपनी पत्नी एकता महाजन के साथ घर से बाहर गए थे। फिर वापस नहीं लौटे हैं। परिवार की तरफ से काफी तलाश भी की गई मगर कोई पता नहीं चला है। थाना रामबाग में शिकायत दर्ज करवाई गई है। दीपक शर्मा निवासी विकास नगर खंडवाला ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे शिवम शर्मा की उम्र 29 साल है। उनका बेटा एिक्टवा पर सवार होकर घर से गया था। फिर वापस नहीं लौटा है। उन्होंने काफी तलाश की मगर उनके बेटे का कोई पता नहीं चला है। थाना छेहर्टा में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

इसी तरह 28 साल का बेगिन शाह पुत्न बाबूलाल शाह निवासी परसौनी मुरली पश्चिम चंपारण बिहार इस समय अमृतसर में रह रहा था। लाली बेकरी में काम करता था। 12 सितंबर की सुबह 6 घर से निकला था। इसके बाद लापता हो गया है। थाना मोहकमपुरा में शिकायत दर्ज करवाई गई है। सुशील कुमार निवासी नजदीक इंदिरा पैलेस किराएदार गुरप्रीत सिंह नजदीक धवन होटल निजामुद्दीन रोड रामबाग की पत्नी पिंकी लापता हो गई है। पिंकी की उम्र 48 साल है। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। थाना रामबाग में शिकायत दर्ज करवाई गई है। सुमन बाला पत्नी प्रदीप कुमार निवासी गली नंबर 7 जवाहर नगर से छेहर्टा में पुलिस को बताया कि उनके पति प्रदीप कुमार की उम्र 35 साल है। उनका पति रिकवरी एजेंसी फोर एस मार्कीट सामने सेलिब्रेशन मॉल बटाला रोड पर गया था। इसके बाद वापस नहीं आया। उनके पति का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। उनका पति लापता हो गया है। थाना छेहर्टा में शिकायत दर्ज करवाई गई है। सभी मामलों में पुलिस द्वारा अपने स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News