पंजाब डेस्क: जैतो-डबरीखाना रोड पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 60 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, डबरीखाना रोड, कोठे ढिलवां निवासी मनोहर सिंह रात की ड्यूटी पूरी कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह जैतो-डबरीखाना रोड पर पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन ने व्यक्ति की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से 60 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर चोंटें आई।
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद 60 वर्षीय व्यक्ति को जैतो अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, जैतो थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की जा रही है।