Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दोस्त के साथ चोरी की नीयत से घर में घुसे 14 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा, पुलिस के सामने बोला, मैं तो पढ़ने वाला बच्च हूं

A 14-year-old minor (लुधियाना): मैं तो पढ़ने वाला बच्च हूं, चोरी-चकारी नहीं करता। मुझे तो मेरा दोस्त जबरन अपने साथ ले आया था और वह दोनों घर में घुस गए। यह कहना है, सैक्टर 32 स्थित चंडीगढ़ रोड के एक घर में चोरी की नीयत से घुसे 14 वर्षीय नाबालिग आरोपी का, जिसे परिवार के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना रविवार दोपहर की है। दो किशोर चंडीगढ़ रोड, सैक्टर 32 स्थित एक घर में चोरी की नीयत से घुसे। तभी घर की मालकिन ने सी.सी.टी.वी कैमरे में देखकर उन्हें काबू कर लिया। बाकी परिवार वाले व मोहल्ले वाले भी पहुंच गए। तभी इनमें से एक किशोर वहां से भाग गया, जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जब पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंचे तो बच्चे ने बड़ी बेबाकी के साथ उनसे बात की। उसने कहा कि उसे कोई चपेड़ न मारे। वह सारी बात सच बताएगा। वह पढ़ने वाला बच्च है और सरकारी स्कूल में पढ़ता है। चोरी-चकारी से उसका कोई लेना-देना नहीं। उसे तो जब उसका एक दोस्त अपने साथ ले आया था। जबरन वह उसे घर में ले गया।

वहां आंटी ने कैमरों पर उन्हें देखा और पकड़ लिया। घर के दूसरे लोग भी आ गए। तभी उसका दोस्त वहां से भाग गया। उसने बताया कि उसकी उम्र 14 साल है। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version