Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कनाडा गई 24 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने सरकार से मांगी मदद

संगरूर: पंजाब के संगरूर की 24 वर्षीय युवती की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। बता दें कि, मृतका की पहचान गांव मानकी (संगरूर) निवासी 24 वर्षीय अनु मालरा के रूप में हुई है। अनु कनाडा में वर्क परमिट पर काम कर रही थी।

अनु के पिता गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी अनु मालरा करीब 4 साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी और अब वर्क परमिट पर वहीं काम कर रही थी। कल दोपहर अनु के परिवार से किसी ने उन्हें फोन कर बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और बाद में पता चला कि अनु की मौत हो गई है। परिवार के मुताबिक अनु काफी समय से बीमार थी।

पीड़ित परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। परिवार ने गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए ताकि अनु का शव भारत वापस लाया जा सके। परिवार ने बताया कि उनकी बेटी कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में रह रही थी। अनु की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार की केंद्र और राज्य सरकारों से एकमात्र अपील है कि वे उनकी बेटी के शव को पंजाब वापस लाने में उनकी मदद करें।

Exit mobile version