शहीद सिपाही मंदीप सिंह के परिवार को सौंपा गया 2 करोड़ रुपये का चेक, एक करोड़ की ग्रांट भी की गई रिलीज

चंडीगढ़: शहीद सिपाही मंदीप सिंह के परिवार को आज ADGP अर्पित शुक्ला ने दो करोड़ रुपए का चेक सौंपा साथ ही पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ की ग्रांट भी रिलीज की गई है। वहीं, मंदीप सिंह के नाम की वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (मरणोपरांत) के लिए भी सिफारिश की गई है।.

चंडीगढ़: शहीद सिपाही मंदीप सिंह के परिवार को आज ADGP अर्पित शुक्ला ने दो करोड़ रुपए का चेक सौंपा साथ ही पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ की ग्रांट भी रिलीज की गई है। वहीं, मंदीप सिंह के नाम की वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (मरणोपरांत) के लिए भी सिफारिश की गई है। बता दें कि नकोदर में सात सितंबर को कपड़ा व्यापारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पंजाब सरकार की ओर से परिवार को दो करोड़ रुपए की सहायता का ऐलान किया गया था।

 

- विज्ञापन -

Latest News