पंजाब डेस्क: पंजाब के मोहाली से बड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम की मेडिकल टीम को यहां मटौर की एक फैक्ट्री में फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला। इस फैक्ट्री में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाकर कई जगहों पर सप्लाई किए जाते थे। इसके अलावा मेडिकल टीम ने लगभग 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन भी जब्त किया है।
कटे हुए मांस और क्रशर मशीन भी मिली
मोहाली के सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. अमृत वारिंग ने कहा कि मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि कुत्ते के मांस का प्रयोग किया गया था या नहीं। कुत्ते के सिर को वेटरनरी डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, मोमोज, स्प्रिंग रोल और लाल चटनी के सैंपल भी लैब में भेजे गए हैं। मौके पर जमे हुए कटे हुए मांस और क्रशर मशीन भी मिली है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद मोहाली के जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) ने यह कार्रवाई की है।
मोहाली में मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री में मिला कुत्ते का कटा सिर, मचा हड़कंप pic.twitter.com/fH23XNuBUC
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) March 18, 2025
विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही
डीएचओ ने आदेश दिया है कि इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाए। अपंजीकृत पाए जाने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान स्थानीय लोग भी इक्ट्ठा हुए। फैक्ट्री चलाने वाले विक्रेता नेपाल से हैं। हालांकि वहां काम करने वाले लोगों से यह साफ किया गया है कि जानवर के सिर का इस्तेमाल मोमोज में नहीं किया गया था, बल्कि यह उनका मांस था जिसे वह खाते हैं।
बीते 6 महीने से मिल रही थी शिकायतें
गांव के एक शख्स ने बताया कि बीते 6 महीने से फैक्ट्री की शिकायतें आ रही थीं कि यहां बहुत गंदगी में खाने-पीने का सामान बनाकर सप्लाई किया जाता है। इसके बाद अन्य साथियों के साल मिलकर वीडियो बनाई थी। वीडियो में साफ दिख रहा था कि सड़ी-गली सब्जियां मोमोज व स्प्रिंग रोल में डाली जा रही थीं। टॉयलेट के पानी और काले रंग के तेल में खाने-पीने का सामान तैयार किया जा रहा था। यहा प्रतिदिन एक से डेढ़ क्विंटल मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जाते थे। इस फैक्ट्री में नेपाल के रहने वाले लोग काम करते थे।