Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रसोई घर में गैस लीक होने से लगी भीषण आग, महिला की झुलसने से हुई मौत

कपूरथला (नवीन) : कपूरथला-करतारपुर मार्ग पर स्थित न्यू कैंट एरिया में वीरवार सांय रसोई घर में गैस लीक कर गई और आग लगने से महिला बुरी तरह से झुलस गई। उसे तुरंत मिल्ट्री अस्पताल में ले जाया गया, जहां डयूटी डाक्टर ने उसकी दशा चिंताजनक होने के कारण जालंधर कैंट मिलिट्री अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया।

पुलिस ने मृतक के पति, पिता व दो भाईयों के बयानों पर बीएनएस की अलग अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की। मृतका की पहचान पूजा यादव पत्नी लांस नायक पवन कुमार हाल निवासी मिल्ट्री कैंट एरिया मूल निवासी गाजीपुर यूपी के रु प में हुई है। मृतका के पति पवन कुमार ने बताया कि वह वीरवार सांय डयूटी पर था।

इस दौरान सकी पत्नी रसोई घर में खाना बना रही थी, इसी दौरान अचानक घरेलू गैस सिलेंडर से लीक कर गई, आग लगने से उसने शोर मचाया, तो घर में आया उसका भाई व अन्य लोग एकित्रत हुए। उसे तुरंत इलाज के लिए मिल्ट्री अस्पताल में इलाज के लिए ले आए। डयूटी डाक्टर ने महिला की शत-प्रतिशत झुलसने के कारण दशा गंभीर बताई और उसे जालंधर के मिलिट्री अस्पताल में रेफर कर दिया।

जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। मृतका 10 माह के बेटे की मां की थी। मामले की जांच कर रहे थाना कोतवाली के एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया, तो घर में मौजूद पति, भाई, पिता के बयानों पर बीएनएस की अलग अलग धाराओं के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।

Exit mobile version