लुधियाना: थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने होटल के कमरे में सजी जुए की महफिल पर पुलिस ने रेड की और चार आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान हंबड़ा रोड निवासी कमल कुमार, सलेम टाबरी निवासी कमल, सरूप नगर, सलेम टाबरी निवासी रवि कुमार व मनीष कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों से 1 लाख 29 हजार 200 रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर बाईपास स्थित होटल ड्रीम विला में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 110 में रेड की और जुआ खेलते आरोपियों को काबू किया।