Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिरोजपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा,टायर फटने से कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 5 युवकों की मौत

थाना मक्खू के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कार 54 नैशनल हाईवे पर जीरा से मक्खू की तरफ आ रही थी कि गांव खडूर स्थित मैरिज पैलेस के पास पहुंची तो कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार बेकाबू हो गई और मैरिज पैलेस की दीवार से जा टकराई, जिससे कार में सवार जुगराज सिंह, गुरकीरत सिंह, वंशदीप और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई,

जबकि अर्शदीप चंद की उपचार दौरान मौत हो गई। गुरमन सिंह और जोबन गंभीर रूप से जख्मी हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से डाक्टरों ने उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया। पता चला है कि गुरकीरत, जुगराज, वंशदीप, अर्शदीप चंद, गुरमन और बठिंडा स्थित वैटरनरी पॉलीटैक्निक कालेज कालझरानी पेपर देकर लौट रहे थे।

रास्ते में उन्होंने एक पैट्रोल पंप से तेल डलवाया और जैसे ही बठिंडा-अमृतसर हाईवे पर चढ़े तो कार का टायर फट गया और बेकाबू हुई कार दीवार से टकराकर पलट गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सड़क हादसे के संबंध परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version