अमृतसर : किसानी धरने पर तैनात पुलिस मुलाजीमो को टोल के पास बने एक होटल मालिक ने अंदर आने से रोका, होटल मालिक का कहना है कि फ्री ऐसी के नीचे बैठने वाले कई पुलिस मुलाजीम है उनके काम पर असर पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस मुलाजीमो से ये कहा कि अगर जिसने कुछ खाना है वह ही अंदर जाए नहीं तो वह बाहर अपनी डयूटी पर ही रहे।
किसानी धरने पर तैनात पुलिस मुलाजीमो को टोल के पास बने एक होटल मालिक ने अंदर आने से रोका
![](https://dainiksaveratimes.com/wp-content/uploads/2023/08/Untitled-10-copy-13.jpg)