Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Khanna में एक व्यक्ति ने महिला को किया आग के हवाले, पुलिस ने दर्ज की FIR

लुधियाना: खन्ना के पंजाबी बाग में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। जहां कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने घर में एक महिला को आग के हवाले कर दिया। महिला की शिकायत के बाद खन्ना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पता चला है कि प्रेमी को आग लगाने के बाद व्यक्ति ने खुद को भी आग के हवाले कर दिया।

समराला के संगतपुरा गांव की पीड़िता जसप्रीत कौर (27) ने बताया कि वह पिछले पांच सालों से आरोपी हर्षप्रीत सिंह की दोस्त थी। उसने बताया कि वह अक्सर उसके घर आती-जाती रहती थी, लेकिन हाल के महीनों में उसके नशे के आदी होने का पता चलने के बाद उसने उससे दूरी बना ली थी।

जसप्रीत के मुताबिक, 26 अगस्त को हर्षप्रीत ने उसे लगातार अपने घर बुलाया। बार-बार अनुरोध करने पर वह आखिरकार मिलने के लिए राजी हो गई। वहां पहुंचने पर उसने दावा किया कि गुस्से में आकर हर्षप्रीत ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला, उस पर डाला और लाइटर से उसे आग लगा दी। उसने पास के कमरे से कंबल लेकर आग बुझाई।

इसके बाद जब जसप्रीत ने मदद के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया तो आरोपी हर्षप्रीत ने उसे भी आग के हवाले कर दिया। बाद में एंबुलेंस आई और हर्षप्रीत और जसप्रीत दोनों को खन्ना के सिविल अस्पताल ले गई। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद जसप्रीत ने बताया कि हर्षप्रीत उसे जान से मारने की कोशिश कर रहा था। खन्ना सिटी पुलिस स्टेशन ने हर्षप्रीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जसप्रीत और हर्षप्रीत दोनों को फिलहाल चंडीगढ़ में सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है।

Exit mobile version