Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विधवा मां पर टूटा दुखों का पहाड़…सड़क हादसे में दो भाइयों की हुई मौत

गुरदासपुर (अवतार सिंह) : डेरा बाबा नानक के गांव कोटली सूरत मल्ही के दो भाइयों की कल रेत रात फतेहगढ़ चूड़ियां से आते समय एक सड़क दुर्घटना में मौत हाे गई। दोनाें भाइयों आकाशदीप सिंह और दलजीत सिंह फास्ट फूड का काम करते थे और रात काे भी काम करके वापिस आ रहे थे। सड़क दुर्घटना में आकाशदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई दलजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अमृतसर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों भाइयों की मौत की खबर सुनकर पूरा गांव गमगीन हो गया और विधवा मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

बता दें कि ये दोनों भाई फतेहगढ़ चूड़ियां में निहंग सिंह फास्ट फूड के नाम से फास्ट फूड का काम करते थे और रोजाना शाम को फतेहगढ़ चूड़ियां से अपने घर कोटली सूरत मल्ही आते थे। देर रात भी काम से घर लौटते वक्त हादसा हो गया, जिसमें दोनों भाइयों की मौत हो गई।

इस बीच, परिवार वालों ने एसएसपी बटाला और उच्च पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की जांच कर न्याय दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना को एक दुर्घटना बताया गया है। बता दें कि दोनों भाई इंस्टाग्राम पर निहंग सिंह फास्ट फूड के नाम से काफी मशहूर थे।

Exit mobile version