Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने डंप पर फंदा लगाकर आत्महत्या की

पटियाला: नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी रवि प्रकाश ने निगम के डंप में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे परविार के सदस्यों ने कहा कि उनको पता था कि वह थोड़ा बहुत नशा करता है, लेकिन फिर भी वह फंदा लगाकर आत्महत्या नहीं कर सकता है। इस लिए मामले की जांच करके दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। मौके पर पहुंचे लाहौरी गेट थाने की पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और परिवार के बयान लेकर आगे की कारवाई की। मृतक की बहन व जीजा दीपक कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी सुबह आठ बजे वह घर से काम पर गया था। उसके कुछ ही समय बाद उनको फोन के जरिए सूचना मिली कि उसके भाई की तबीतय बिगड़ गई है। जब वह डंप पर पहुंचे तो पता लगा कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

तब तक वहां पर नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और पुलिस के आने तक उनको शव के पास नही जाने दिया। परविार का यह भी कहना है कि मृतक का किसी से लेनदेन नहीं था और न ही किसी तरह की व्यक्ति के साथ रंजिश थी। वह कुंवारा था और परविार तीन बहनों का इकलौता (भाई) लड़का था। परिवार को किसी पर शक के बारे में बहन ने कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं कह सकती है। घटना स्थल पर थाना लाहौरी गेट के एसएचओ इंस्पेक्टर शिवराज सिंह ढिल्लों ने कहा कि पुलिस थाने में करीब 12 बजे इस हादसे की सूचना आई थी। जिसके बाद वह मौके पर आए और देखा कि मृतक फंदे पर झूल रहा है। शव को नीचे उतार लिया है और शव का पोस्ट मार्टम करवाकर परिवार को सौंप देंगे। पोस्ट मार्टम के दौरान काफी हद तक मौत का कारण पता लग जाएगा।

Exit mobile version