लुधियाना: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पंजाब रोडवेज की बस से जा टकराई। हादसे में कार सवार घायल हो गए। हादसा रविवार दोपहर नैशनल हाईवे के दिल्ली रोड शेरपुर चौक के पास का है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और लंबा जाम लग गया। वहीं हादसा होते ही लोगों की भीड़ जुट गई, जिन्होंने कार सवारों को बाहर निकाला और इलाके के लिए अस्पताल में पहुंचाया। चौकी शेरपुर के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पंजाब रोडवेज के ड्राइवर परमजीत सिंह ने बताया कि रविवार को वह पटियाला से बस में सवारियों को लेकर बटाला जा रहा था। जब उसने चौक के पास बस से सवारियां उतार कर अभी बस को आगे बढ़ाया ही था कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बस से टक्करा गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार का इंजन और फंट्र शीशा टूट गया। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बीच सड़क पर खडी बस व कार को साइड पर कर नैशनल हाईवे पर लगे लंबे जाम को खुलवाया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि कार चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई और वह कहां से आ रहा था इस बारे भी अभी पता नहीं चल पाया।