Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, कार हुई पूरी तरह चकनाचूर, 4 दाेस्त…

जालंधर : जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में आइकॉनिक मॉल के पास एक बिना नंबर प्लेट वाले ट्रक ने कार में सवार चार दोस्तों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन दोस्तों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे देर रात इलाज के लिए एसजीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद ट्रक चालक अपना ट्रक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। आरोपी ट्रक चालक इतनी तेज गति से गाड़ी चला रहा था कि वह सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर से टकरा गया, जिसके बाद डिवाइडर भी बुरी तरह टूट गया। कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

हादसे के शिकार हुए सुखमन दीप सिंह ने बताया कि वह मॉडल टाउन के पास मिट्ठापुर का रहने वाला है। वह किसी काम से घर से निकला था और किसी काम से संविधान चौक (बीएमसी चौक) की तरफ जा रहा था। जब वह आइकॉनिक मॉल के पास पहुंचा, तो उसकी साइड की लाइट ग्रीन थी, इसलिए वह चौक पार करने लगा।

इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक बिना लाइट देखे आया और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, इसके बाद ट्रक सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराया। हादसे के बाद कार चालक खुद को संभाल पाता, इससे पहले ही आरोपी ट्रक चालक अपना ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सुखमन ने बताया कि आरोपी के ट्रक पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिस कारण देर रात तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

Exit mobile version