Fire in Jalandhar : जालंधर के कोट किशन चंद मोहल्ले में देर रात एक मकान में आग लग गई। मकान में ही गोदाम बनाया गया था, गोदाम में रखे सामान में आग लगने से आग ने विकराल रूप धार लिया। मोहल्ले की संकरी गलियां होने के बावजूद दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण पटाखों की चिंगारी माना जा रहा है।
घटना में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन गोदाम में पड़ा काफी सामान जल गया। अनुमान है कि आग की घटना के बाद उन्हें भारी नुकसान हुआ है। वहीं, जब परिजनों को आग लगने की जानकारी मिली तो उन्होंने गोदाम से काफी सामान भी बाहर निकाल लिया। संकरी गली में आग लगने के कारण आसपास के मोहल्लेवासी देर रात ही सड़कों पर निकल आए।
रात करीब एक बजे घटना की सूचना दमकल विभाग के अधिकारी को दी गई। इसके बाद एक के बाद एक करीब पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जल्द ही पूरी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए दी जाएगी।
बता दें की शहर के जिस इलाके में आग लगी थी वहां गलियां बहुत ही तंग है। दमकल विभाग की गाड़ियों को इन इलाको में लगी आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।