Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सुल्तानपुर लोधी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवकों की मौके पर मौत, 3 घायल

सुलतानपुर लोधी : जिला कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के अधीन पड़ते तलवंडी चौधरिया टिब्बा मार्ग नजदीक गांव अमरकोट के पास सोमवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमे तीन युवकों की मौत हो गई जबकि तीन बुरी तरह से जख्मी हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी टिब्बा में भर्ती करवाया गया। घटनास्थल पर बाइक व एक्टिवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात दो वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई।

इसमें तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवकों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने राहगीरों की मदद से तुरंत सीएचसी सेंटर टिब्बा भर्ती कराया। घटनास्थल पर भयंकर हादसे में तीन लोगों की मौत से चीख पुकार मच गई। वहीं आपको बता दे कि सिविल अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मामले की जानकारी देते हुए थाना तलवंडी चौधरियां के एसएचओ राजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

हादसे में तीन युवक जख्मी भी हुए हैं। प्राथमिक जांच में बाइक व एक्टिवा की टक्कर का अंदेशा है। मुतको की पहचान साहिल पुत्र कुलदीप सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी गांव बिधिपुर के रूप में हुई, जो कि माता पिता का इकलौता पुत्र था।दूसरे की पहचान चांद पुत्र पुरा निवासी तलवंडी चौधरिया के रूप में हुई है। तीसरे नौजवान की पहचान दविंदर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव तलवंडी चौधरिया के रूप में हुई है। जब तीन युवकों का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version