Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ट्रांसफार्मर से टकराने से भूसे से भरी ट्रॉली में लगी आग

बटाला : धारीवाल में सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकराने से भूसे से भरी ट्रॉली में आग लग गई। दुकानदारों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उधर, जब ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने देखा कि आग लग गई है तो वह ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर दूर ले गया। दुकानदारों के अनुसार दड़वां रोड पर लगे ट्रांसफार्मर लगातार हादसों को न्यौता दे रहे हैं।

क्योंकि इन ट्रांसफार्मरों की दिशा सड़क की ओर है, जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, जबकि वे कई बार पावरकॉम अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं कि यहां भारी मात्ना में ट्रांसफार्मर लगे हैं। इस सड़क पर ट्रैफिक रहता है और वाहन अक्सर इन ट्रांसफार्मरों को छू जाते हैं। आज भी जब भूसे से भरी ओवरलोड ट्रॉली यहां से गुजरने लगी तो ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग के कारण बिजली के तार भी जल गए और आपूर्ति बंद करनी पड़ी। दुकानदारों की मांग है कि सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर को सही दिशा में लगाया जाए ताकि सड़क की चौड़ाई बढ़ सके और दुर्घटनाओं पर भी काबू पाया जा सके।

Exit mobile version