Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नशे की ओवरडोज से युवक की हुई मौत, महिला सरपंच सहित 4 पर केस दर्ज

चंडीगढ़: नाभा में नशे की ओवरडोज से 28 वर्षीय युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बता दें कि, नाभा ब्लॉक के गांव रोहटी छन्ना की महिला सरपंच गुरप्रीत कौर सहित छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने महिला सरपंच सहित चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। तीन लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

आरोपी महिलाओं पर कई मामले दर्ज है-

आरोपी महिलाओं के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं। डीएसपी मनदीप कौर ने बताया कि महिला सरपंच नशा तस्करों को छोड़ने के लिए मोटी रकम लेती थी और जब पुलिस नशा तस्करों के घरों की तलाशी लेने जाती थी। वह उन्हें धमका भी रही थी और महिला सरपंच के पास से 20,000 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई। इन आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि महिला सरपंच ने अब तक इन नशा तस्करों से कितने पैसे लिए हैं।

जानें क्या है पूरा मामला-

चंडीगढ़ के सेक्टर 41 निवासी 28 वर्षीय साहिल कुमार की नाभा शहर के सरकारी अस्पताल के पास चिट्टा नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक युवक परिवार का इकलौता बेटा था। नाभा कोतवाली पुलिस ने गांव रोहटी छन्ना की महिला सरपंच गुरप्रीत कौर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब पुलिस ने महिला सरपंच गुरप्रीत कौर समेत चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। महिला सरपंच खुलेआम नशा तस्करों की मदद करती थी। जिसके चलते उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।

नाभा डीएसपी मनदीप कौर ने दी जानकारी-

इस अवसर पर नाभा डीएसपी मनदीप कौर ने बताया कि साहिल कुमार की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। जांच में पता चला कि साहिल कुमार सफेद पाउडर गांव रोहटी चन्ना से लाया था। घटना की जांच के बाद हमने मृतक के पिता कुसल कुमार के बयानों के आधार पर धारा 105, 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। जिसमें आरोपी जसवीर कौर, चरनो, मनजीत कौर, अमनप्रीत सिंह, गुरकीरत सिंह, बिक्रमजीत सिंह और गांव रोहटी छन्ना की महिला सरपंच गुरप्रीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उपरोक्त मामलों में गांव की सरपंच गुरप्रीत कौर का नाम भी दर्ज किया गया है। जिसमें महिला सरपंच भी शामिल है, जिसके पास से 20 ग्राम ड्रग मनी भी बरामद हुई है और वह ड्रग तस्करों की मदद करने के बदले में मोटी रकम लेती थी। रिमांड के बाद पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

Exit mobile version