विज्ञापन

खेत में बाथू तोड़ने गए युवक की अकाली दल से संबंधित नौजवान ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

बठिंडा: खेत में बाथू तोड़ने पर एक युवक की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। यह मामला बठिंडा के शाहनेवाला गांव का बताया जा रहा है, जहां एक नौजवान ने खेत में बाथू तोड़ने गए युवक की जमकर पिटाई की। पिटाई करने वाला नौजवान नीटा शिरोमणि अकाली दल बादल से संबंधित बताया जा.

बठिंडा: खेत में बाथू तोड़ने पर एक युवक की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। यह मामला बठिंडा के शाहनेवाला गांव का बताया जा रहा है, जहां एक नौजवान ने खेत में बाथू तोड़ने गए युवक की जमकर पिटाई की। पिटाई करने वाला नौजवान नीटा शिरोमणि अकाली दल बादल से संबंधित बताया जा रहा है। इस मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। नीटा ने युवक पर आरोप लगाया कि वह उसके खेत में चोरी कर रहा था जिस वजह से उसने उसकी पिटाई की।

 

Download करें दैनिक सवेरा Mobile App

For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear

For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823

Latest News