Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रोहतक रेलवे स्टेशन पर युवक 89 लाख 50 हजार रुपए सहित काबू

रोहतक: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस की टीम ने एक युवक को 89 लाख 50 हजार रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि युवक ये राशि कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था। पुलिस टीम को उसके पास से 100 रुपए, 200 रुपए व 500 रुपए के नोटों के बंडल मिले हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। राजकीय रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने गुरूवार को बताया कि एक टीम रेलवे स्टेशन पर गश्त पर थी।

इसी दौरान एक युवक टीम को देखकर भागने लग गया। उस पर शक हुआ तो पीछा कर पकड़ लिया गया। युवक के पास एक बैग था। बैग की तलाशी ली गई तो अंदर 100 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए के नोटों के कई बंडल मिले। जांच करने पर युवक की पहचान नाम एसके गर्ग के रूप में हुई। आगामी पूछताछ के लिए युवक को राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहां पर बैग में मिले नोटों की गिनती की तो कुल 89 लाख 50 हजार रुपए मिले। वह युवक इस बात का स्पष्ट तौर पर जवाब नहीं दे पाया कि इतनी बड़ी राशि कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था।

Exit mobile version