Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सिर्फ 2013 में हुए गठबंधन को औपचारिक रूप दिया: Harsimrat Kaur Badal

तलवंडी साबो/ बठिंडा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी ने 2013 में ही कांग्रेस पार्टी से हाथ मिला लिया था और अब वह केवल राष्ट्रीय और पंजाब दोनों स्तरों पर गठबंधन को औपचारिक रूप दे रही है। यहां चकहीरासिंहवाला में एक मीटिंग के बाद जिसमें उन्होने अनुदान भी वितरित किया के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा ,‘‘ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2013 में दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन लिया था जिसमें उन्होने अपने बेटे के सिर पर हाथ रखकर कसम खाई थी कि वे कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन नही करेंगें।

उन्होने कहा, ‘‘ इसके बाद हमने कांग्रेस और आप को अकाली दल के खिलाफ एकजुट होते हुए और पंजाब में 2017 और 2022 मेें अपनी सरकार बनाते देखा है, जबकि वे पंजाब में संयुक्त तौर पर टिकट वितरण पर बातचीत कर रहे हैं’’। बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इससे साबित होता है कि आप और कांग्रेस दोनों की मिलीभगत कर पंजाबियों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उन्होने आगामी लोकसभा चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने का निर्णय किया है।

उन्होने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस, जो राज्य में विपक्षी पाटी थी ने आप पार्टी के साथ समझौता किया है उससे साबित होता है कि इसे पंजाबियों की भलाई में कोई दिलचस्पी नही है तथा वह तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
यह कहते हुए कि आप-कांग्रेस गठबंधन पंजाबियों के हितों के लिए हानिकारक है, बीबा बादल ने कहा , ‘‘ अब दोनों पार्टियों ने राज्य को लूटने के लिए हाथ मिला लिया हैै’’। उन्होने बताया कि कैसे कांग्रेस ने अपने 2017-2022 के कार्यकाल के दौरान एक लाख करोड़ रूपये का कर्ज लिया और कैसे आप ने पिछले बीस महीनों में 60 हजार करोड़ रूपये का कर्ज लिया है।

उन्होने कहा, ‘‘ कांग्रेस और मौजूदा आप पार्टी दोनों के कार्यकाल ने राज्य को बर्बाद कर दिया क्योंकि इस दौरान राज्य में कोई भी बुनियादी ढ़ांचा परियोजना नही आई है और यहां तक कि विकास भी रूक गया है’’। उन्होने कहा कि आप कार्यकाल गरीब विरोधी है क्योंकि सरकार ने शगुन योजना बंद कर दी और आटा-दाल और बुढ़ापा पेंशन जैसे सामाजिक भलाई लाभों में भारी कटौती की गई है।

बठिंडा सांसद ने कहा कि इसके ठीक विपरीत पूर्ववर्ती अकाली दल की अगुवाई वाली सरकार के दौरान पंजाब में सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ। उन्होने कहा,‘‘ राज्य को बिजली सरप्लस बनाने के अलावा हम 35 हजार करोड़ रूपये की सड़क परियोजनाएं, थर्मल प्लांट और हवाई अडडे स्थापित करने के अलावा नई सामाजिक भलाई पहल की भी शुरूआत की’’। उन्होने यह भी बताया कि कैसे उन्होने बठिंडा में प्रतिष्ठित एम्स संस्थान के अलावा केंद्रीय यूनिवर्सिटी और अन्य प्रोजेक्टों को लाने में सफलता हासिल की थी।

बीबा बादल ने आगामी चुनावों में पंजाबियों से शिरोमणी अकाली दल पर विश्वास जताने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘ यह किसान समर्थक और गरीब समर्थक सरकार के साथ साथ ऐतिहासिक विकास के एक युग की नींव रख समाज के सभी वर्गों को अपने साथ आगे ले जाएगी’’। बठिंडा सांसद ने तरखानवाली गांव में वाटरवक्र्स प्रोजेक्ट के लिए 10 लाख रूपये , सीवरेज परियोजना के लिए 8 लाख रूपये और पक्की धर्मशाला के लिए 2 लाख रूपये वितरित किए।

Exit mobile version