Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर नगर निगम में आम आदमी पार्टी हुई मजबूत, 4 निर्दलीय काउंसलर पार्टी में शामिल

अमृतसर: अमृतसर नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ी मजबूती मिली है। रविवार को अमृतसर के चार निर्दलीय पार्षद पार्टी में शामिल हो गए। ये पार्षद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में औपचारिक रूप से आप में शामिल हुए।

वार्ड नंबर 32 से निर्दलीय पार्षद जगमीत सिंह घुल्ली, वार्ड नंबर 85 से पार्षद नताशा गिल, वार्ड नंबर 70 से पार्षद विजय कुमार भगत (स्वर्गीय श्री कश्मीरी लाल भगत के पुत्र) और वार्ड नंबर 4 से पार्षद मनदीप सिंह औजला आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा और कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी, विधायक इंद्रबीर सिंह निज्जर और वरिष्ठ नेता दीपक बाली और डॉ. सनी आहलूवालिया ने औपचारिक रूप से पार्षदों को पार्टी में शामिल किया और आप परिवार में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

सभी पार्षदों ने कहा कि वे आप की जनहितैषी नीतियों और आप के नेतृत्व में पंजाब सरकार के काम से प्रभावित हैं, जिसके चलते उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया। पार्टी नेतृत्व ने उन्हें पार्टी में उचित सम्मान और मान्यता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आप अमृतसर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलजिंदर सिंह ढिल्लों, शहरी अध्यक्ष मुनीश अग्रवाल, पार्षद जतिंदर सिंह मोती भाटिया, अजीत सिंह बिट्टू और अमीर सिंह घुल्ली भी मौजूद थे।

Exit mobile version