मोहाली : आम आदमी पार्टी के विधायक जसवन्त सिंह गज्जन माजरा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मोहाली कोर्ट ने उनकी ईडी रिमांड 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। आपको बता दें कि जसवंत सिंह गज्जन माजरा अमरगढ़ से विधायक हैं। गज्जन माजरा को ईडी ने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के दौरान हिरासत में लिया था। उनपर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है।