Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

AAP MLA Jaswant Singh Gajjan Majra को मिली राहत, 11 महीने बाद कोर्ट ने दी जमानत

AAP MLA Jaswant Singh Gajjan Majra

AAP MLA Jaswant Singh Gajjan Majra

AAP MLA Jaswant Singh Gajjan Majra : अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। करीब 11 महीने बाद आज यानी मंगलवार को उन्हें जेल से रिहा किया जाएगा। दोपहर 3.30 बजे से वह जेल से बाहर आ जाएंगे। जेल से बाहर आने पर उनका स्वागत करने के लिए कैबिनेट मंत्री तरनप्रीत सिंह सौंध मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा पार्टी के अन्य नेता और वालंटियर भी मौजूद रहेंगे। विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा पर करीब 41 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। ईडी ने उन्हें 6 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं। छापेमारी के दौरान उनके ठिकानों से 32 लाख रुपये नकद, कुछ मोबाइल और हार्ड ड्राइव जब्त किए गए। हालांकि, वह जमानत के लिए मोहाली जिला न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए थे। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अर्जी वापस ले ली थी।

आप विधायक गज्जन माजरा गिरफ्तारी के बाद से ही नाभा जेल में बंद हैं। हालांकि, कुछ समय पहले वह जेल में फिसलकर गिर गए थे। तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसके बाद जब वह बीमार पड़े तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे कि सरकार बीमारी के बहाने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है। हालांकि, मामला गरमाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था।

Exit mobile version