Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

AAP प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने दिया सुनील जाखड़ को जवाब, कहा- ये है इनका दोगला चेहरा

AAP पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार का SYL के मुद्दे पर रुख साफ़ करते हुए बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ को जवाब दिया। कंग ने कहा की SYL के मसले पर भगवंत मान सरकार का सीधा स्टैंड है की ना हमारे पास एक बूंद पानी है ना हमारे पास SYL बनाने के लिए जमीन है। कंग ने बताया कि यही स्टैंड मुख्यमंत्री भगवंत मन की तरफ से नॉर्थ जोन काउंसिल की मीटिंग में भी देश के गृहमंत्री के सामने रखा गया था।

मालविंदर सिंह कंग ने सुनील जाखड़ पर निशाना साधते हुआ कहा कि आज जाखड़ अपनी बातो से बेनकाब हो गये। कंग ने साथ ही साथ इसके इलावा शिरोमणि अकालीदल पर भी पलटवार करते हुआ कहा 1978 में बड़े बादल साहब ने अपने दोस्त देवी लाल के कहने पर SYL l बनाने पर सहमति जता दी थी। कंग ने कहा “सुनील जाखड़ 2016 में कहते है की SYL का हल पीएम करेंगे आज कहते इसका हल मुख्यमंत्री करेंगे यह इनका दोगला चहरा है”।

कंग ने कहा की सुप्रीम कोर्ट में 1980 में पंजाब के मुख्यमंत्री ने इंदरा गांधी के प्रभाव में SYL बनाने का एफिडेविट दे दिया था। सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार इस पक्ष में है की एक ट्रिब्यूनल बनाकर एसेसमेंट किया जाये जिससे पता चला की आज पानी का स्तर क्या है।

 

Exit mobile version