पटियाला: पटियाला शहरी यूथ कांग्रेस के असैंबली प्रधान अभनिव शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने फिर से अपने पद पर बहाल कर दिया है। पंजाब यूथ कांग्रेस के इंचार्ज रिशेंदर सिंह महार व पंजाब प्रधान मोहित महिंदरा के हस्ताक्षर अधीन जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव ने प्रोटोकाल तोड़ने के लिए सस्पेंड कर दिया था। अब अभिनव शर्मा के साथ हुई बातचीत के बाद इंडियन यूथ कांग्रेस के इंचार्ज करिशना अलावरु व इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रधान उदय भानु चिब के निर्देश पर आपको फिर से पटियाला शहरी यूथ कांग्रेस के असैंबली प्रधान के तौर पर नियुक्त किया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि आप आगे से किसी भी तरह का प्रोटोकाल नहीं तोड़ेंगे और तोड़ने पर आपके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।