अबोहर पुलिस ने लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है, अन्य दो को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
जिला फाजिल्का के अबोहर नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत कुमार ने बताया कि कई वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान जज उर्फ गिद्धडी पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव किक्कर खेड़ा और आकाशदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह निवासी कीकर खेड़ा के रूप में हुई है। जबकि इनके दो साथियों कट्टू उर्फ प्रकाश पुत्र बग्गा सिंह और सुनील उर्फ शीनू पुत्र धर्म चंद निवासी कीकर खेड़ा की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।