विज्ञापन

दूल्हे समेत करीब 7 लोगों को मधुमखियों ने काटा, मुकेरियां से हिमाचल जा रही थी बारात

जालंधर: मुकेरियां से हिमाचल जा रही बारातियों को मधुमखियों द्वारा काटने का मामला सामने आया है। यहां के गांव देपुर में रहने वाले जसबीर के बेटे की शादी के लिए बारात हिमाचल की और रवाना हुई थी। जिस कार में दूल्हा बैठा हुआ था उसे अच्छी तरह से फूलों से सजाया गया था। जैसे ही.

जालंधर: मुकेरियां से हिमाचल जा रही बारातियों को मधुमखियों द्वारा काटने का मामला सामने आया है। यहां के गांव देपुर में रहने वाले जसबीर के बेटे की शादी के लिए बारात हिमाचल की और रवाना हुई थी। जिस कार में दूल्हा बैठा हुआ था उसे अच्छी तरह से फूलों से सजाया गया था। जैसे ही दूल्हे की गाड़ी मुकेरियां हाईडल नहर के पास पहुंची तो मधुमखियां गाड़ी पर लगे फूलों से आकर्षित हो गई। शादी में जाते वक्त मौसम ठीक होने के चलते गाड़ियों के शीशे खुले हुए थे। जिस वजह से मधुमक्खियों का एक झुंड दूल्हे की कार में घुस गया और कार में बैठे दूल्हे समेत करीब 7 लोगों को काट लिया।

Latest News