लुधियाना: दाराहा के पास गाड़ी पार करते वक्त एक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। आपको बता दें कि वह इस हादसे के दौरान लोगों की जान बच गई हैं। लेकिन कार चला रही महिला ने ट्रक ड्राइवर पर लापरवाही से ट्रक चलाने का आरोप लगाया।
महिला ने कहा कि उनकी गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है और लोगों की मानें तो यह कार काफी तेज रफ्तार में थी। सर्विस लेन से आ रही कार उनके पास से गुजर गई। जिसके कारण संतुलन बिगड़ गया और यह गाड़ी ट्रक से टकरा गई, उन्होंने बताया कि ट्रक अपनी सही दिशा में आ रहा था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।