Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

व्यक्ति को गोली मरने के मामले में रेकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

अमृतसर : पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर और रिमांड के पहले गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर घटना के समय इस्तेमाल पिस्तौल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

एसआई परमजीत सिंह अपने साथियों के साथ स्टार बक्स चौक, रंजीत एवेन्यू, अमृतसर पर मौजूद थे कि गोली लगने से घायल नीरज को हर्टेज अस्पताल अमृतसर लाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस पार्टी तुरंत हर्टेज अस्पताल पहुंच गई। घायल युवक निरज कुमार के पिता सुरिंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा निरज कुमार अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के पास सोलर सिस्टम ऑफिस में ड्राइवर की नौकरी करता है।

उन्होंने बताया कि वह सुबह करीब 8 बजे अपने बेटे को रोटी देने गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनका लड़का सड़क के दूसरी साइड किसी से फ़ोन पर बात कर रहा था और यभी एक कार आई जिसमें से कुछ व्यक्ति उतरे और उनके लड़के को गोली मार के फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस को इसकी सुचना की गई।

पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद केस में वांछित आरोपी दीपक अरोड़ा, सार्थक, अनमोल शर्मा और अल्तामिस को 30-11-2023 को समाना जिले से एजीटीएफ की पुलिस पार्टियों की मदद से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से घटना के समय इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई। रिमांड के दौरान गिरफ्तार आरोपियों सार्थक और अनमोल शर्मा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त .32 बोर की पिस्तौल बरामद की गई। इसके अलावा आरोपी अमित शरमन उर्फ ​​वीरू को बीते दिन गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version