Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोगा में एक्टिवा सवार ने की ढाई लाख की लूट, CCTV में कैद हुई घटना

Moga Cash Robbery : मोगा में बीती शाम लूट का मामला सामने आया है। बता दें कि, एक एक्टिवा सवार युवक मोगा के पॉश इलाके गिल रोड पर स्थित मनी एक्सचेंज ऑफिस में घुस गया। जिसके बाद उस युवक ने वह ढाई लाख रुपए नकद चुराकर मौके से फरार हो गया। चोरी की पूरी वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मनी एक्सचेंजर के मालिक प्रदीप ढींगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम जब वह अपना कार्यालय बंद करके 10 मिनट के लिए बाजार गए थे तो पीछे से एक युवक अपना चेहरा ढके हुए आया। उन्होंने कार्यालय का मुख्य द्वार खोला और बाद में लोहे की छड़ से केबिन को तोड़कर बैग में रखे करीब ढाई लाख रुपये नकद लेकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जब वह बाजार से अपने कार्यालय लौटे तो कार्यालय में अफरा-तफरी मची हुई थी।

तो उन्होंने सीसीटीवी चेक किया, जिसमें पता चला कि एक व्यक्ति मुंह बांधकर आया था। केबिन का दरवाजा तोड़कर गले में पड़ी नकदी लेकर फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि चोरी करने वाला व्यक्ति घटना के दौरान इस्तेमाल किया गया। चाकू भी हमारे ऑफिस में छोड़कर चला गया, जिसके बाद उन्होंने 112 पर शिकायत की, पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कैमरों की जांच कर रही है।

Exit mobile version