Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आदमपुर: शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने की अपने दोस्त की हत्या, हुई थी कहासुनी

Adampur Murder Case

Adampur Murder Case : शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने अपने साथी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मामला पंजाब के आदमपुर का है। जहां एक मजदूर ने अपने साथी को मौत के घाट उतर दिया। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के महादीपुर निवासी आनंद गुरिया के रूप में हुई है। बता दें कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आरोपी रामराय चंपई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आदमपुर थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि अभी तक पुलिस को हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार बरामद नहीं हुआ है।

रविवार की रात हुई थी कहासुनी-

मिली जानकारी के अनुसार, आदमपुर थाना पुलिस ने मकान मालिक हरदीप सिंह के बयानों पर यह एफआईआर दर्ज की है। मृतक आनंद गुरिया आदमपुर में मकान मालिक हरदीप सिंह के पास काम करता था। इस रविवार की रात दोनों साथ में शराब पीने गए थे। वहीं किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई
जिसके बाद धारदार हथियार से आनंद की हत्या कर दी गई।

मृतक की गर्दन पर किए कई वार-

आरोपी ने आनंद के सीने और गर्दन पर कई बार वार किए थे। सोमवार सुबह जब आनंद काम पर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। तब पता चला कि आनंद की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version