Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ADC ने लोकसभा चुनाव संबंधी अमरगढ़ के पोलिंग बूथों की चैकिंग की

मालेरकोटला: जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिशनर डा. पल्लवी के दिशा निर्देशों के अंतर्गत अतिरिक्त जिला चुनाव अफसर कम- अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मालेरकोटला राजपाल सिंह ने लोक सभा क्षेत्र-08 फतेहगढ़ साहिब, असेंबली सैगमैंट 106 अमरगढ़ के पोलिंग बूथों की चैकिंग की। चैकिंग दौरान चैक किये गए तकरीबन सभी पोलिंग बूथ चुनाव कमीशन की हिदायतों अनुसार ठीक पाये गए। इस मौके बूथ संबंधित बी.एल.ओ, सुपरवाइजर और संबंधित स्टाफ मौजूद था।

इस मौके उन्होंने संबंधित पोलिंग बूथ के बी. एल. ओज को हिदायत की कि सभी पोलिंग बूथों पर भारतीय चुनाव कमीशन की हिदायतों अनुसार ए.एम.एफ. की तरफ विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि पी. डब्ल्यू. डी. वोटरों की सुविधा की तरफ विशेष ध्यान देते हुए पोलिंग से पहले ही जरूरी प्रबंध जैसे कि व्हील चेयर का प्रबंध आदि कर लिए जाएं जिससे किसी भी वोटर को वोट डालने में कोई समस्या पेश न आए।

उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ के बाहर बी.एल.ओ का नाम मोबाइल नंबर, लोकसभा और विधान सभा क्षेत्र का नाम साफ-साफ लिखा हो। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता की पालना करने को विशेष ध्यान दिया जाये और इसका उल्लंघन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि कोई भी ऐसी चीज ध्यान में आती है जिसके साथ आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन लगता है तो इस पर तत्काल कार्रवाई करते चुनाव कमीशन की हिदायतों अनुसार दरूस्त किया जाएं। इस मौके उन्होंने पोलिंग बूथों पर उपस्थित स्टाफ की समस्याएं भी सुनीं।

Exit mobile version