Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ADC (D) Sonam Chaudhary ने स्कूलों, आंगनवाड़ियों को पानी की शुद्धता, दोपहर के भोजन पर काम करने के दिए निर्देश

एसएएस नगर: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) सोनम चौधरी ने आज स्कूलों, आंगनवाड़ियों और स्वास्थ्य विभागों के मासिक बजट की समीक्षा की। प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों और आंगनवाड़ियों में पीने के पानी की शुद्धता में सुधार किया जाना चाहिए। इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

दोनों संस्थानों के जिला प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि विभिन्न स्थानों से पानी के नमूनों की जांच की जाए और जहां भी कोई खराबी पाई जाती है, उसे तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि स्कूलों और आंगनवाड़ियों में दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। संतुलित आहार की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. गिन्नी दुग्गल ने कहा कि जिले के स्कूलों में 89203 छात्रों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें सप्ताह के एक दिन (शनिवार) छात्रों को खाने के लिए फल (केले) भी दिए जाते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ियों में उनके द्वारा दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता की विशेष रूप से जांच की जाती है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत अप्रैल माह में जिले के 5000 विद्यार्थियों को शिक्षा दी गई। जुलाई माह में 45459 विद्यार्थियों के लिए 30 लाख रुपए की वर्दी अनुदान तथा 45459 विद्यार्थियों के लिए 272 लाख रुपए की वर्दी अनुदान प्राप्त हुई, जो खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रदान की जा रही है। इसके अलावा जिले में प्राथमिक कक्षाओं को 232220 पुस्तकें, उच्च प्राथमिक व वाणिज्य कक्षाओं को 539318 पुस्तकें दी गई। सरकार द्वारा विद्यार्थियों को 5627 पुस्तकें निशुल्क प्रदान की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पिछले माह जिले में 37810 लाभार्थी (650 आंगनबाड़ी सहित) थे। 5824 गर्भवती एवं नवजात माताओं तथा 6 माह से 6 वर्ष तक के 31986 बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार (पूरक पोषण आहार) दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत से अब तक 18945 महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है।

 

Exit mobile version