Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ADC Surinder Singh ने हैरीटेज स्ट्रीट का किया दौरा, सफाई व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

अमृतसर: कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के दिशा-निर्देशों पर अतिरिक्त कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने श्री दरबार साहिब की ओर जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट का दौरा किया। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सेनेटरी इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर तेजिंदर कुमार, सीवरेज विभाग के एसडीओ भी मौजूद थे। गुरप्रीत सिंह के अलावा क्वैस कॉर्प कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे। अतिरिक्त आयुक्त सुरिंदर सिंह ने भरावां दा ढाबा से श्री दरबार साहिब तक जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर सफाई व सीवरेज व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पवित्न धार्मिक स्थल पर प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आते हैं तथा इस हेरिटेज स्ट्रीट पर उचित सफाई व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने सीवरेज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस हेरिटेज स्ट्रीट पर किसी भी प्रकार की सीवरेज समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि नगर निगम ने सभी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन के कड़े प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि भरावां के ढाबे से श्री दरबार साहिब तक जाने वाली हेरिटेज गली की सफाई व रखरखाव, टाइलों की सफाई, हेरिटेज गली पर स्थापित प्रतिमाओं को साफ रखना आदि की जिम्मेदारी पंजाब पर्यटन विभाग की है और पर्यटन विभाग ने इस सारे काम के लिए क्वाइस कॉर्प नामक कंपनी को रखा हुआ है तथा नगर निगम ने इस संबंध में पर्यटन विभाग को लिखित में पत्न भी भेजा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी इस हेरिटेज स्ट्रीट पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version