Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डेंगू मच्छर के लार्वा को लेकर प्रशासन सख्त, 468 घरों में मच्छर का लार्वा मिलने पर काटे चालान

साहिबजादा अजीत सिंह नगर : जिला प्रशासन डेंगू मच्छर के लार्वा को नष्ट करने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, ताकि लोग रुके हुए पानी में पैदा होने वाले एडीज नामक मच्छर के लार्वा को खत्म करने के प्रति जागरूक हों। इस बरसात के मौसम में मच्छरों का लार्वा पाए जाने पर आज के 13 चालानों सहित कुल 468 घरों का चालान किया गया है।

सिविल सर्जन साहिबजादा अजीत सिंह नगर डॉ. देविंदर कुमार पुरी के मुताबिक जिले में डेंगू रोधी टीमें घरेलू सर्वेक्षण कर रही हैं और लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक कर रही हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि डेंगू बुखार एडीज नामक मच्छर के काटने से होता है। इस मच्छर से बचने के लिए अपने घरों में रखे कूलर, गमलों, रेफ्रिजरेटर ट्रे और अन्य कंटेनरों में पानी जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि डेंगू से लड़ने के लिए हर शुक्रवार को ड्राई डे के रूप में मनाया जाता है।

यह डेंगू मच्छर दिन में काटता है, इससे बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए। यदि आपको बुखार है तो तुरंत नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में अपने रक्त की जांच कराएं। जिन घरों में लार्वा मिलेगा, नगर निगम/परिषद स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर उन घरों के चालान काटेंगे। इसके तहत आज के 13 चालान समेत कुल 468 चालान काटे गए हैं।

Exit mobile version