Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत के जीतने पर जश्न मनाने पर पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी गैर उच्चित: Arun Sood

चंडीगढ़ : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने वाले विश्व कप फाइनल मैच के लिए चंडीगढ़ की जनता अत्यंत उत्साहित हैं और सबने भारत की टीम को समर्थन करने के लिए तैयारियां कर रखी हैं। इसी बीच चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर मैच के दौरान सड़कों पर पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने, बड़ी टी वी स्क्रीन पर बगैर परमिशन फाइनल मैच के सार्वजनिक प्रदर्शन, जश्न के जुलूस आदि पर प्रतिबंध लगाने संबंधी हुक्म जारी किया है।

इस मुद्दे पर बोलते हुए चंडीगढ़ भाजपा पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर अरुण सूद ने कहा कि नागरिकों को देश की जीत का जश्न मनाने का मौलिक अधिकार है और इसको रोकना उस अधिकार का हनन है। उन्होंने प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और डीजीपी चंडीगढ़ पुलिस परवीर रंजन से मांग की के लोगों को यह अनुमति दी जानी चाहिए के वह विश्व कप में अपने देश और क्रिकेट टीम के प्रति अपनी भावनाओं को बिना किसी रोक-टोक या डर के व्यक्त कर सकें।

सूद ने कहा के कितने गर्व की बात है की इस अवसर पर हमारी वायु सेना नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के उप्पर एक शो प्रस्तुत करेंगी, भारतीय रेल विशेष ट्रेन चला रही है और पूरे देश में एक उल्लास का माहौल है और चंडीगढ़ में पाबंदियां लगाई जा रही है।

अरूण सूद ने कहा के इस एडवाइजरी के विपरीत प्रशासन को चाहिए के वह अपनी तरफ से सेक्टर 17 प्लाजा और ऐसी सार्वजनिक जगह पर बड़ी एल ई डी स्क्रीन लगाकर मैच का प्रसारण करे और बिना रोक टोक के परमिशन भी दे और भारत की जीत की स्थिति में अगर नागरिक कोई विजय जलूस निकालना या किसी और तरीके से खुशी मनाना चाहते हैं तो पुलिस को इसका बंदोंबस्त करना चाहिए।

अरूण सूद ने वहीं नागरिकों विशेषकर युवाओं से भी अपील की कि वे जश्न मनाते समय कानून का पालन करें और चल रहे मैच के दौरान या उसके बाद अन्य नागरिकों के लिए ट्रैफिक या कोई भी समस्याएँ पैदा करने से बचें।

Exit mobile version