चंडीगढ़ : जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा (Kulhad Pizza) वाले के अश्लील वीडियो सामने के आने के बाद अब एक और सोशल मीडिया पर मशहूर हुई लड़की की अश्लील वीडियो सामने आई हैं। यह वीडियाे साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रही हैं। MMS में करमिता से ही मिलती-जुलती महिला को आपत्तिजनक हालत में देखा गया है, जिसके बाद एक बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। कहा जा रहा हैं, कि यह वीडियाे करमिता कौर (Karmita Kaur) सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का हैं, जाे वह इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती हैं और इनके 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस का दो मिनट का एक एमएमएस वीडियो (MMS Video) इंटरनेट पर वायरल हो गया है। यह वीडियो रियल है या फेक, इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं हैं, लेकिन इसे लेकर लोग करमिता को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। इसके बाद करमिता कौर ने एक बयान में कहा हैं, कि यह वीडियाे फेक हैं।
बड़ी खबरें पढ़ेंः सावधान! आने वाले साल में होगी बड़ी तबाही, सामने आई डरावनी भविष्यवाणी
बता दें, इस मामले में पुलिस काे शिकयत दर्ज करा दी गई हैं। अभी तक इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली हैं, कि यह वीडियाे किस ने शेयर की हैं। बता दें, ये सारी जानकारी साेशल मीडिया से ली गई हैं, दैनिक सवेरा इस बात की पुष्टि नहीं करता है।
बड़ी खबरें पढ़ेंः Jalandhar कुल्हड़ पिज्जा के बाद अब Ludhiana के इस मशहूर कपल की अश्लील वीडियो हुई लीक, पढ़ें पूरी खबर