लुधियाना (संदीप शर्मा) : लुधियाना से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने एक चुनाव प्रचार के दौरान प्रताप सिंह बाजवा और लुधियाना से कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पर निशाना साधा हैं। बीजेपी के चुनाव प्रचार के दौरान रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और बाहर से आए प्रताप सिंह बाजवा रवनीत सिंह बिट्टू से इतने डर गए कि उन्होंने लुधियाना में मकान किराए पर लेने की बात सार्वजनिक कर दी हैं।
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि लुधियाना के लोगों को पता होना चाहिए कि 30 मई के बाद किराए पर मकान लेने वाले ये लोग फिर से लुधियाना से भाग जाएंगे। इस मौके पर बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने लुधियाना के लोगों से मोदी सरकार की उपलब्धियों और पंजाब के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की हैं।