Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुलिस थानों के बाद अब पुलिस कर्मियों के घरों पर भी ग्रेनेड फेंके जा रहे हैं: सांसद रंधावा

गुरदासपुर: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री, पूर्व गृहमंत्री एवं सांसद गुरदासपुर सुखजिंदर सिंह रंधावा के लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक के गांव रायमल में अब रात करीब 8.15 बजे मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने सुखदेव सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी गांव रायमल, थाना कोटली सूरत, मल्लियां, जिला गुरदासपुर के घर पर हैंड ग्रेनेड से हमला कर दिया। ईश्वर की कृपा से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आर्थिक क्षति बहुत अधिक हुई। इस संबंध में सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह मेरा बहुत करीबी परिवार है।

अब मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से पूछना चाहता हूं कि आप नाकों और थानों में हो रहे ग्रेनेड हमलों में टायर फटने जैसा झूठ बोलकर पुलिस की अक्षमता को छिपाते आ रहे हैं, लेकिन सुबह मैं मौके पर जाकर लोगों के सामने हकीकत लाऊंगा कि पुलिस ने इस घटना को छिपाने के लिए एक बार फिर परिवार के सदस्यों के कैमरों सहित डीवीआर को अपने साथ ले गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस परिवार का एक कर्मचारी पंजाब पुलिस का कर्मचारी है जो पिछले दिनों रमदास थाने में तैनात था।

उस समय इस हलके के गांव पाशिया के एक नामी गैंगस्टर के नजदीकी रिश्तेदार को पुलिस ने हिरासत में लिया था और यह आरोपी भी उस पुलिस पार्टी का हिस्सा था। शायद पुलिस के साथ ऐसा व्यवहार कर उनका मनोबल गिराने के लिए ऐसा किया गया। क्या पंजाब के डीजीपी या मुख्यमंत्री इसे गंभीरता से लेंगे और इससे सबक लेंगे या फिर वे पंजाब पुलिस को भी आम लोगों की तरह अपने हाल पर छोड़ देंगे।

Exit mobile version